अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा या फिर एक को छोड़कर बाकी को खुली छूट जी हां हमारा कस्बा आज आपको ऐसी खबर से रूबरू करा रहा है जिसे पढ़ते ही आपको प्रशासन का दोहरा चेहरा दिखाई देगा
हमीरपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निषाद पार्टी Nishad party के दुष्यंत सिंह के खिलाफ रविवार को राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। प्रत्याशी मौरंग व्यवसायी है, जिनकी मौरंग खदान को सीज करने के साथ करोड़ों रुपये के मौरंग का डंप भी सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई को लेकर प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के इशारे पर सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव मैदान से हटाए जाने का दबाव बनाया जा रहा है।
शहर निवासी दुष्यंत सिंह मौरंग कारोबारी है। उनके नाम टीकापुर में खंड-19/3 का पट्टा है। जिला पंचायत की इंगोहटा सीट से वह जिला पंचायत सदस्य जीत कर आए है। निर्दलीय सदस्यों का साथ मिलने पर उन्होंने शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। कहा निषाद पार्टी Nishad Party ने भी उन्हें समर्थन दिया है। रविवार को उनके मौरंग की खदान और स्टाक सीज किए जाने की कार्रवाई पर उन्होंने कहा दबाव में आकर इस तरह की कार्रवाई की गई है, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील करेंगें। गौरतलब हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए यहां भाजपा से जयंती राजपूत व निषाद पार्टी से दुष्यंत सिंह परिहार चुनाव लड़ रहे है।
खनिज अधिकारी केके राय ने बताया डीएम के निर्देश पर टीमों ने रविवार को छानी खुर्द, लोदीपुर, जलालपुर आदि मौरंग के भंडारण स्थलों की जांच की। टीकापुर बेरी स्थित खनन क्षेत्रों की भी जांच की गई है। जिसमें छानी खुर्द स्थित मौरंग का स्टाक लाइसेंस व ग्राम लोदीपुर जलालपुर में मौरंग का स्टाक एमएम-11 के सापेक्ष अधिक मात्रा में मौरंग पाई जाने पर सीज किया गया। मौरंग भंडारण को प्रतिबंधित करते हुए अग्रिम आदेशों तक एसओ बिवांर के सुपुर्द किया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया टीकापुर में खंड-19-3 में अनियमितताएं पाए जाने पर पट्टाधारक को नोटिस जारी कर कार्रवाई की गई है। खनन क्षेत्र के पास मौरंग का परिवहन करने वाले तीन ओवरलोड ट्रक पकड़े गए है। जिसे ललपुरा थाना पुलिस की अभिरक्षा में दिया गया है। बताया इस माह में अभी तक 140 वाहन पकड़े गए है, जिसमें 102 वाहनों से 37.00 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया है। वहीं 15 वाहनों पर कार्रवाई कर मुकदमे दर्ज कराएं गए है।
अब इन सब बातों के अलावा हम आपको पुख्ता जानकारी के साथ अवैध खनन के उन ठिकानों से रूबरू कराने जा रहे हैं जहाँ भारी मात्रा में अवैध खनन प्रशासन की सहमति से जारी है
जिला हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले हर गांव जो नदी बेतवा से जुड़े हुए हैं वहाँ से किसी न किसी रूप में लगातार अवैध खनन जारी है उदाहरण के लिए सरीला तहसील के चंडौत गांव में अवैध खनन को लेकर हमारा कस्बा कई बार
आपको रूबरू करा चुका है इस क्षेत्र में एसडीएम सरीला और खनिज अधिकारी दोनों का का अवैध खनन में मौरंग माफियों के साथ जुड़ाव है
इसी तरह जालौन जिले में भारी मात्रा में मौरंग माफिया नदी के सीने से अवैध मौरंग निकाल रहे हैं जिसकी जांच पड़ताल शासन को अब करनी चाहिए
हमसे जुड़े –
फेसबुक – https://bit.ly/3cI5RWL
इंस्टाग्राम -https://bit.ly/3d4yPAH
#Hamarakasba
#upnews
#Lucknownews
#Bundelkhandnews
#Indiatv
#covid19
#Hamirpurnews